ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमें लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया । लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, जिसमें दामिनी गुप्ता ने 676 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, व अक्षत गुप्ता ने 672 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया और तीसरे स्थान पर रुपेश शर्मा ने 665 अंक प्राप्त किए ।
चौथे स्थान पर रहे लोकेश, नित्यम व उदय गर्ग रहे ।इस परीक्षा में कुल 27 बच्चों ने हिस्सा लिया था । जिसमें से 10 बच्चों के 90% से अधिक अंक और 17बच्चों के 80% से अधिक अंक प्राप्त किए । विद्यार्थियों ने इसका श्रेय अपने अभिभावकों और अध्यापक गण को दिया है ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं दी है ,व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । लक्ष्य कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य कुसुम गुप्ता व लक्ष्य बी.एड. कॉलेज के अध्यक्ष प्रेम गुप्ता ने भी विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।