ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू में दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
वीरवार को हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय में 23 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 23 में से 22 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की, मात्र एक छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुआ।
इस परीक्षा परिणाम में ईशा शर्मा ने 678 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
भानवी शर्मा ने 670 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
मोहित ने 651 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रथम स्थान पर रही छात्रा ईशा शर्मा टॉप टेन में आने से मात्र 7 अंकों से पीछे रही।, ईशा शर्मा और भानवी शर्मा ने संस्कृत विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मान्जू में यह परिणाम घोषित किया गयाऔर उनकी तरफ से सभी छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी गई और छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन भी दिया गया। इसी के साथ इसके साथ 12वीं कक्षा में अच्छे अंको को प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र अध्यापक उपस्थित रहे।