ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा के पूर्व विधायक गोविंद शर्मा ने आज शिमला नगर निगम के चुनाव प्रचार के दौरान मंजयाट व टूटू के साथ लगते क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया तथा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान करने का आग्रह किया !
इस अवसर पर उनके साथ अर्की विधानसभा क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ! प्रचार के दौरान क्षेत्र में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ! इस अवसर पर उनके साथ अर्की भाजपा मंडल के अध्यक्ष डीके शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बालकराम शर्मा,जिला परिषद सदस्य आशा परिहार,ग्राम पंचायत भूमति के प्रधान योगेश गौतम,गौरव गुप्ता,वंदना गुप्ता,आरती,सागर चंद,हेमंत शर्मा सहित अर्की व अन्य क्षेत्रों के कार्यकर्ता मौजूद रहे !