ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिला के दाड़लाघाट थाने के अंर्तगत फर्जी दस्तावेजों से लोन जारी करने व झूठा खाता खोलने को लेकर जोगिंद्रा बैंक के प्रबंधक पर धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज हुआ है। दाड़लाघाट पुलिस ने अर्की अदालत के आदेश के बाद बैंक प्रंबधक के खिलाफ 420, 120बी, 467, 471, 34, 415 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला बैंक की सेवड़ा चंडी शाखा का 13 वर्ष पुराना है। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट पुलिस ने अर्की अदालत के आदेश सीआरपीसी 156(3) पर मामला दर्ज किया है।जिसमे बसंत लाल पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बहल (हनुमान बड़ोग) ने शिकायत की है कि तत्कालीन बैंक प्रबंधक ने सेवड़ा चंडी शाखा में 17 फरवरी 2010 को केसीसी ऋण संबंधित लोन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करीब दो लाख का ऋण जारी कर दिया था। ओर ऋण का ब्याज सहित 4,93,000 रुपये रकम बन गई।
इसका खुलासा तब हुआ जब ऋणधारक ने लोन किस्त नहीं भरी। ओर व्यक्ति को बैंक से नोटिस जारी होने के बाद मालूम हुआ। शिकायतकर्ता ने 21 मार्च 2023 को एफआईआर को प्रतिवादी आरोपी के खिलाफ एसपी सोलन को भी मामले की सूचना दी। इसके बाद,शिकायतकर्ता ने कुछ दिनों तक इंतजार किया। लेकिन आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की,जिसके बाद अर्की अदालत के आदेश के बाद दाड़लाघाट थाने में मामला दर्ज हुआ। उधर,डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर दाड़लाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।