ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- बेरोजगार कला अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से शिमला सचिवालय में प्रदेशाध्यक्ष अंजना कुमारी की अध्यक्षता में मिला । जिसमें उन्होंने शिक्षा मंत्री को पुष्पगुच्छ व शाॅल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया ।
एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव विजय चौहान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से मिडल स्कूलों में 100 बच्चों की शर्त हटाकर कला अध्यापक का पद भरने की मांग की तथा अधिक संख्या में कला अध्यापकों के पद बैचवाइज व कमीशन आधार पर भरने की मांग की ।
इस दौरान उन्होंने मंत्री से विक्लांग श्रेणी, 980 पोस्ट कोड का परिणाम घोषित करने, बैकलॉग की बची हुई पोस्ट को भरने, तथा फिक्स सैलरी पर पोस्टें न भरने अर्थात अस्थाई भर्ती न करने, बल्कि उन्हें स्थाई रूप से कमीशन व बैचवाइज से भरने की मांग की ।
जिस पर शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुनते हुए खाली चल रही 1633 पोस्टों को भरने का आश्वासन दिया व अधिकारियों को कला अध्यापकों की बची बैचवाइज पोस्टों को भरने के निर्देश दिए । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विजय चौहान, उपाध्यक्ष शक्ति प्रसाद , मुख्य सलाहकार सुखराम, सह सचिव पाल सिंह और प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।