ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट तथा नवगठित ग्राम पंचायत रौड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त में राशन के बैग वितरित किए गए।ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में पंचायत प्रधान बंसी राम व भाजपा अर्की मंडल किसान मोर्चा के प्रधान जगदीश्वर शुक्ला तथा ग्राम पंचायत रौड़ी में पंचायत प्रधान रीना शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।ये दोनों कार्यक्रम उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित किए गए।किसान मोर्चा के अर्की मंडल के प्रधान जगदीश शुक्ला ने बताया कि गरीब परिवारों के पात्र व्यक्तियों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत अभी शुरुआती तौर पर लगभग 50 राशन के बैग मुफ्त में बांटे गए।इसी प्रकार ग्राम पंचायत रौड़ी में भी आज इस योजना के अंतर्गत लगभग 35 राशन बैग मुफ्त में बांटे गए।इस प्रकार दोनों पंचायतों में सामान के साथ गरीब लोगों को सम्मान भी दिया गया।