ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
रावमापा चंडी (अर्की) में पिछले कल भारी बारिश होने से स्कूल के विज्ञान भवन की दीवारें भूस्खलन होने से क्षर्तिग्रस्त हो गई।जिससे काफी नुकसान हुआ है।जानकारी के अनुसार यह भवन करीब 6 वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी ने बनाया था।इस स्थान पर पहाड़ी वाली जगह होने के कारण कटिंग की गई थी उसके बाद भवन का निर्माण किया गया।भवन बनाने के साथ विभाग इस स्थान पर सुरक्षा दीवार लगाना भूल गया।जिसके चलते आज बारिश के कारण यह नुकसान पहुंचा है।भारी बारिश होने के चलते हुए भूस्खलन के कारण स्कूल के भवन की दीवारें जहां जर्जर हो गई है,वहीं खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचा है।इसके साथ ही कई कमरों में मिट्टी घुस गई है।आज मौके पर पटवारी व पीडब्ल्यूडी के जेई,पंचायत प्रधान,एसएमसी के पदाधिकारी व स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।जेई व पटवारी ने घटनास्थल का जायजा लेकर बताया कि इसका करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।स्कूल प्रशासन व एसएमसी के पदाधिकारियों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि यहाँ जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार लगाई जाए व क्षर्तिग्रस्त हुए भवन का भी सुधार किया जाए ताकि बच्चो की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।