एनयूजे इंडिया ने बढ़ाया जिला सोलन में कुनबा
ऊना सम्मेलन की तैयारियों का जिम्मा भी सौंपा
दैनिक हिमाचल न्यूज:-
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया ने सोलन जिला में संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कुछ नई नियुक्तियां की है। इसी क्रम में योगेश चौहान को अर्की उपमंडल के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है।
वहीं दूसरी ओर आशीष गुप्ता को दाडलाघाट इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता श्याम लाल पुंडीर ने बताया कि भविष्य में जिला ऊना में होने जा रहे नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया के स्वर्ण जयंती समारोह के मददेजनर यह नियुक्तियां की गई है। योगेश चौहान लंबे समय से अर्की व आशीष गुप्ता दाडलाघाट में पत्रकारिता में सक्रिय है। प्रदेश महामंत्री किशोर ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेशाध्यक्ष शीघ्र ही अर्की उपमंडल व दाडलाघाट इकाई का दौरा करेंगे और ऊना सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
कैपशन-एनयूजे इंडिया अर्की इकाई के अध्यक्ष योगेश चौहान।
कैपशन-एनयूजे इंडिया दाडलाघाट इकाई का अध्यक्ष।