ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्रदेश के जिला ऊना से संबध रखने वाली डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका वामिका जो कि नौरोब्लासत्म नामक ट्यूमर जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित है, और नन्ही बच्ची का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है , परन्तु आर्थिक तंगी के चलते परिवार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इलाज का खर्चा लगभग बारह लाख के आने की उम्मीद है। अभी बच्ची का ब्लड ट्रांसप्लांट हो रहा है जो कि कुछ समाजसेवी लोगों की वजह से संभव हो पाया है। अब इस बच्ची का कीमो चल रहा है। वामिका की सहायता के लिए दिल्ली की कई हिमाचली संस्थाएं आगे आई हैं।
इस संबध में पालमपुर सुधार सभा के अध्यक्ष विजय डोगरा, हिमाचल कल्याण सभा के अध्यक्ष राकेश शर्मा,महासचिव गोपाल दास,कल्चर एंड स्पोर्ट्स सचिव राजेन्द्र ठाकुर,प्रचार सचिव प्रेम चंद चौहान, राकेश चन्द्र एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिमाचल भवन में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाक़ात कर वामिका के उपचार के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद के लिए पत्र देकर गुहार लगाई। मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया!