आशीष गुप्ता//दैनिक हिमाचल न्यूज:- विकास खंड कुनिहार के तहत दाड़लाघाट की रौड़ी पंचायत में उपप्रधान के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को अदालत ने 14 दिन की जुडिशल रिमांड का फरमान सुनाया है।
सोमवार को घटित हुए इस मामले में पंचायत रौड़ी के उपप्रधान जीतराम बिट्टू के साथ आरोपी यशपाल ने रास्ता रोककर धमकाने व इसके पास पड़ी गेंती से वार कर दिया।इसके बाद डंगे से धक्का मारकर गिरा दिया।जिससे जीतराम बिट्टू को काफी चोटें आई।इसके अलावा सोशल इंटरनेट पर भी तेजी से मारपीट व गेंती से वार करने की वीडियो जमकर वायरल हो गई।
6 मार्च को घटित इस मामले के बाद ही दाड़लाघाट पुलिस ने आरोपी यशपाल को गिरफ्तार कर दिया।वीरवार को आरोपी यशपाल को अर्की न्यायालय में पेश किया गया।जहां से आरोपी को जुडिशल रिमांड के लिए 14 दिन (23 मार्च) तक कंडा जेल भेजा गया।पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी यशपाल को वीरवार को अर्की अदालत में पेश किया गया।यहां पर सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को 14 दिन का जुडिशल रिमांड पर कंडा जेल भेज दिया है।