ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला शिमला के धामी क्षेत्र के बेहतरीन स्कूलों में से एक धामी पब्लिक स्कूल में होली महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
प्रधानाचार्या सीमा रानी ने बताया कि स्कूल में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगों से सुसज्जित रंगोली तैयार की गई। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने होली के त्योहार तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर शिक्षक दीपक, देवकी तथा कमलेश आदि भी मौजूद रहे।
धामी पब्लिक स्कूल के संस्थापक अशोक शर्मा ने बताया कि प्रबंधन ऐसे अवसरों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। प्रबंधन का हमेशा से यही प्रयास रहता है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। बच्चों को उनके त्योहारों तथा परंपराओं के साथ जोड़े रखना, आधुनिकता के साथ-२ बच्चों को संस्कारों का ज्ञान देना स्कूल प्रशासन की प्राथमिकता रही है।