ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
सब उपमंडल दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत सुधार सभा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट,बरायली व रौड़ी (धार) के गरीब लैंड लूजर व प्रभावित परिवार के लोगों द्वारा अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट व प्रदेश सरकार के साथ किए गए समझौतों पर नाराजगी जताई।बैठक में अंबुजा कंपनी द्वारा लैंड लूजर व प्रभावित परिवारों के बेरोजगारों को रोजगार देने में आनाकानी कर रही है,जो इलाके के बेरोजगारों के साथ गंदा मजाक है।बैठक में जमीन अधिग्रहण से पहले अंबुजा कंपनी के कर्मचारी जो आज अधिकारी है,गांव गांव जाकर लोगों को प्रोत्साहित व भरोसा जताए थे कि जमीन सीमेंट कंपनी को दे दो कंपनी रोजगार व जमीन के दाम व खराब की जाने वाली जमीन की लीज पर देने आदि का भरोसा देते थे,परंतु आज कंपनी के प्रबंधन वर्ग न तो दाम ओर रोजगार व लीज मामलों पर बातचीत पर अनजान बनी है।साथ ही कहते हैं कि ऊपरी सदन से बातचीत से ही होगी।बैठक में सदस्यों ने कहा कि प्रदेश सरकार से पहले भी सुधार सभा द्वारा आग्रह किया था कि गरीब लैंड लूजर व प्रभावित किसानों को सीमेंट दामों में रियायत दी जाए,परंतु सरकार द्वारा इस समस्या के समाधान पर कंपनी को आज तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं करवाई गई है।इस दौरान बैठक में विभिन्न पहलुओं पर सदस्यों द्वारा चर्चा की गई।इस अवसर पर भगत राम,राम दत्त,सोहनलाल,परसराम,कलीराम,रमेश शर्मा,काशीराम,रवि,प्रेमलाल,हेतराम,बाबूराम शर्मा,रतिराम,रोशन ठाकुर,जगन्नाथ सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।