ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज (कुनिहार):-
रविवार को कुनिहार प्रैस क्लब द्वारा महाराजा पदमसिंह मैमोरियल स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया जिमसें कुनिहार प्रैस क्लब,बाघल प्रैस क्लब,एस डी एम इलैवन अर्की व बीडीओ इलैवन कुनिहार की टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ एस डी एम अर्की शहजाद आलम द्वारा किया गया उन्होंने प्रथम मैच के खिलाड़ियों से मिलकर मैदान में पहली बॉल खेलकर प्रतियोगिता का आगाज किया। वहीं दूसरे मैच में विद्युत विभाग अर्की के अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर ने मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचकर खिलाड़ियों की हौंसला हफजाई की।
शाम को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एडीसी सोलन जफर इकबाल खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। कुनिहार प्रैस क्लब की संरक्षिका प्रतिभा कंवर ,अध्यक्ष रणजीत ठाकुर,महासचिव लोकेन्द्र कंवर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय जोशी,कोषाध्यक्ष हरजिंदर ठाकुर,रुमित सिंह ठाकुर सहित क्लब के सभी सदस्यों ने मुख्यातिथियों व अन्य मेहमानों का जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह व पटका देकर सम्मानित किया गया। कुनिहार प्रैस क्लब के अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया व कुनिहार प्रैस क्लब की गतिविधियों का ब्यौरा मुख्यातिथि के समक्ष रखा।
मुख्यातिथि एडीसी सोलन ने विजेता व उपविजेता सहित अन्य सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कुनिहार प्रैस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि क्लब द्वारा किए जा रहे ऐसे कार्यक्रम सराहनीय योग्य है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी।
मुख्यातिथि ने मैदान में लाइट्स,ड्रेनेज व अन्य कार्यो के लिए धन का प्रावधान करने का आश्वसन दिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पूर्ण चन्द,सामाजिक संस्था से रोशन लाल,कौशल्या कंवर,पेन्शनर एसोसिएशन से डी डी कश्यप,जगदीश सिंह,गोपाल
पंवर,कुनिहार पँचायत प्रधान राकेश ठाकुर,जिला नम्बरदार यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर,बीडीसी सदस्य कमल ठाकुर,डॉ नूतन कंवर,जितेंद्र जीतू,गौरव ठाकुरआदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगता में चार टीमो ने भाग लिया
पहला मैच एस डी एम इलैवन अर्की व बीडीओ इलैवन कुनिहार के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बीडीओ इलैवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 12 -12 ओवर के इस मैच में बीडीओ इलैवन ने 12 ओवरों में 64 रन बनाए। 65 रन के लक्ष्य को एस डी एम इलैवन के बल्लेबाजों ने आसानी से पूरा कर मैच अपने नाम किया। इस मैच में सुनील मैन ऑफ द मैच बने । प्रतियोगिता का दूसरा मैच कुनिहार प्रैस क्लब व बाघल प्रैस क्लब की टीमो के मध्य खेला गया टॉस जीतकर बाघल प्रैस क्लब ने पहले खेलते हुए 12 ओवरों में कुनिहार प्रैस क्लब को 101 रन का लक्ष्य दिया यह मैच काफी रोमांच भरा रहा कुनिहार प्रैस क्लब ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन बाघल प्रैस क्लब के गेंदवाजो ने अंतिम ओवरों में बढ़िया गेंदबाजी कर मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला एस डी एम इलैवन अर्की व बाघल प्रैस क्लब के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबला 10- 10ओवरों का हुआ। एस डी एम इलैवन ने पहले बल्लेवाजी कर 67 रनों के लक्ष्य रखा जिसे बाघल प्रैस क्लब पूरा नही कर सकी व एस डी एम इलैवन अर्की ने फाइनल मुकाबला जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुनील को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।