दैनिक हिमाचल न्यूज, ब्यूरो ।
कुनिहार:-रविवार 19 सितम्बर से जेष्ठ सोमवार के उपलक्ष पर प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार द्वारा दो दिवसीय रामचरितमानस कथा का पाठ करवाया जा रहा है। जिसे 20 सितम्बर जेष्ठ सोमवार को हवन व पूजा अर्चना के साथ विराम दिया जाएगा।
समिति अध्यक्ष रामरतन तनवर,उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर व सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेष्ठ सोमवार को कथा विराम के बाद गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले शिव भक्तों को प्रशाद वितरित किया जाएगा। समिति ने सभी भक्तों से मास्क,सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी रखने की अपील की है साथ ही गुफा के अंदर धूप जलाना प्रतिबंधित किया गया है।