ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौ लाख विद्यार्थियों को वर्दी खरीद कर देने की बजाए अब सीधे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। ये कहना है प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को वर्दी एक तो समय से नही मिलती है और दूसरे वर्दी की गुणवत्ता पर भी कई तरह के सवाल उठते रहते है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर विचार चल रहा है जिसमे वर्दी के पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से ही दिए जाएंगे और इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों के अभिभावकों के पास स्वयं ही वर्दी खरीदने का विकल्प होगा और वर्दी भी बच्चों को समय से मिलेगी।