ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल होमगार्ड डेमो बैंड एसोसिएशन की मासिक बैठक अर्की (शालाघाट) में हुई । जिसमें पूरे हिमाचल से आए होमगार्ड डेमो बैंड से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के उपप्रधान नंदलाल शर्मा ने की ।
एसोसिएशन की ओर एक प्रैस बयान में शर्मा ने आए सभी जवानों को संबोधित करते हुए सभी से सहयोग का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2015 को हिमाचल सरकार, होमगार्ड विभाग को सेवानिवृत्ति के पश्चात से सेवानिवृत्त जवानों को पैंशन देने के आदेश जारी किये थे, परंतु आज तक उन्हें कोई भी पेंशन नहीं दी गई है ।
उन्होंने बताया कि जबकि भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री की, मुख्यमंत्री, राज्यपाल हिमाचल प्रदेश, सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय से यह आदेश जारी हो गए हैं । परंतु विभाग द्वारा पैंशन न दिए जाने पर उन्होंने रोष प्रकट किया । उन्होंने कहा कि हमने होमगार्ड विभाग में नौकरी की है तथा बैंड बजाकर लाखों के हिसाब से विभाग को दिया है । उन्होंने प्रदेश सरकार व विभाग से जल्द से जल्द पेंशन देने की मांग की है ।