ब्यूरो:- प्रदेश सरकार ने बीते दिनों डिनोटिफाई किए साइबर पुलिस थाने फिर से बहाल कर दिए हैं। गृह विभाग की ओर से रेंज स्तर के साइबर पुलिस थानों की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार साइबर पुलिस थाना शिमला के तहत शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर, बद्दी पुलिस को शामिल किया गया है।
इसके आलावा प्रदेश सरकार ने मंडी और धर्मशाला में भी दो रेंज स्तरीय साइबर अपराध पुलिस स्टेशन स्वीकृत किए हैं। साइबर थाना धर्मशाला के तहत उत्तरी रेंज के चार कांगड़ा, चंबा, नूरपुर और ऊना आएंगे। इसी तरह साइबर थाना मंडी के तहत सेंट्रल रेंज मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहुल-स्पीति होंगे। तीनों पुलिस स्टेशनों का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी करेंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक राज्य सीआईडी साइबर क्राइम मामलों के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेंगे। गौर हो कि पूर्व की जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए साइबर पुलिस थानों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया था, लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रेंज स्तर के तीन साइबर पुलिस थानों को बहाल कर दिया है। एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी ने इसकी पुष्टि की है।(साभार : सूत्र)