ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दाड़लाघाट के साथ लगती पारनु पंचायत के गांव कंसवाला के निवासी केशव वशिष्ठ का भजन ‘जय भोले शंकर’ रिलीज हो गया है।
उन्होंने इस गीत को अपने ऑफिशियल पेज ‘द वशिष्ठाज साज़’ पर लांच किया है।वशिष्ठ अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हैं।उन्होंने स्वयं इस गीत को लिखा है और उन्हीं के द्वारा इस भजन को कंपोज किया गया है एवं उन्हीं के द्वारा मधुर स्वरों में गाया गया है।
इस भजन की रिकॉर्डिंग सुरेंद्र नेगी एसएम रिकॉर्ड्स शिमला द्वारा की गई है।गीतकार व संगीतकार केशव वशिष्ठ का शिवरात्रि के पावन मौके पर जय भोले शंकर रिलीज होते ही लोगों की पहली पसंद बन गया है।इससे पूर्व भी केशव वशिष्ठ द्वारा बनाए गए पहाड़ी गीतों व भजनों को लोगों का अगाध प्यार मिला है।
केशव वशिष्ठ ने बताया कि इस भजन को उन्होंने अपने ऑफिसियल पेज पर लांच किया है।वशिष्ठ ने बताया कि वह संगीत के माध्यम से हिमाचली संस्कृति को,पहाड़ी गीतों के माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचाना चाहते हैं,जिससे हिमाचल की समृद्ध संस्कृति व यहां के सादे रहन-सहन से लोग अवगत हो सकें।उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि श्रोता उन्हें इस भजन में पहले से बढ़कर प्यार व आशीर्वाद देंगे।