सेवड़ा चंडी क्षेत्र के रूड़ाल लिए नालागढ़ डिपो की बस सेवा शुरू।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के गांव रूडाल के लिए आजादी के बाद पहली बार बस सेवा का शुभारंभ हुआ है।हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) नालागढ़ बस डिपो की नालागढ़ से अर्की बस रूट को बढ़ाकर अर्की विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र चंडी-रूडाल तक बढ़ाकर बस सेवा का शुभारंभ हुआ।

इस प्रकार ग्राम रुडाल पहली बार सीधे तौर पर एचआरटीसी बस सेवा से जुड़ गया है।पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को कृषक एवं जनहित विकास मंडल रुडाल के प्रधान गोपाल ठाकुर एवं सचिव नेहरू ठाकुर ने शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।इस बस सेवा शुरू होने से माइनिंग क्षेत्र की पांच पंचायत ग्याणा,मांगु,संघोई,कशलोग, सेवड़ा चंडी के लगभग 38 गांवों के लोग सीधे तौर पर लाभवंन्तित होंगे व स्थानीय जनता के साथ अर्की अस्पताल,कालेज,बीडीओ आफिस एवं अर्की मुख्यालय जाने के लिए,कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को एवं आफिस जाने वाले कर्मचारियों को बस सुविधा मुहैया होगी।

इस बस सेवा शुरू होने ब्लाक कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष रोशन ठाकुर,ब्लाक सचिव जयसिंह ठाकुर,ब्लाक सचिव गोपाल ठाकुर,ब्लाक सचिव नेहरू व स्थानीय लोगों दुर्गाराम,किरपा,नरपत,मस्तराम,रामदास,हाजरु राम,चन्दू राम,लेखराम,हुक्कम चंद, पुरुषोत्तम,टेकचंद,अश्विनी,केशव,अमर,जयचंद,गोपाल, कृष्ण चंद महाजन,जगदीश, नीमचदं आदि ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं हिमाचल सरकार में संसदीय सचिव संजय अवस्थी का आभार व्यक्त किय।जिनके अथक प्रयास से यह बस सेवा शुरू हुई तथा अर्की विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को मुख्य धारा से जोडने का सीपीएस संजय अवस्थी का विजन सफल हुआ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page