ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय अर्की में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्की के समाजसेवी दीवान चंद शर्मा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त मोहनलाल शर्मा ने की।
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के प्रधानाचार्य ईश्वर दास ने मुख्यातिथि के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपनी रंगारंग कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में बच्चों से कडी मेहनत करने तथा नशे से दूर रहे का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय परिवार को अपनी ओर से 2100 रूपये की राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने भी विद्यालय परिवार को 1100रुपये की राशि भेंट की।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए । उन्होंने पिछले वर्ष अपनी कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को उनके वरीयता प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए । तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागियों जिनमें निहारिका और उसकी सखियों को पुरस्कृत किया गया और आयुष और उसके साथियों को कोरोना से संबंधित नाटक के लिए पुरस्कृत किया गया । इसके लिए छोटे बच्चों को जिनमें मान्यता, अभिधा, गौरव, आयुष, नक्श, पूर्वी, अंकुश आदि अनेक बच्चों को एक समूह गान की सुंदर प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात एक छोटी बच्ची गौतमी ने एक गाना गाकर सबका मन मोह लिया उसे भी पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर रामचंद शास्त्री, नवीन गुप्ता, डाॅ राज गुप्ता, नीलम चंदेल, हरीश गुप्ता, गगन चतुर्वेदी, सुशील गुप्ता, मधु गुप्ता, सुनीता गुप्ता सहित स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे ।