ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में इसी माह 3 से 5 फ़रवरी तक हुई राष्ट्रीय पैसापालों प्रतियोगिता में हिमाचल टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
हिमाचल टीम की तरफ से जिला सोलन का शानदार प्रदर्शन रहा जिसमें की अर्की क्षेत्र के सूरजपुर पंचायत से सीनियर पुरुष वर्ग में वरुण ठाकुर, नीरज व प्रवीण कुमार तथा धुंदन पंचायत से 5 व नालागढ़ से कनिष्ठ वर्ग में 3 खिलाड़ियों नें भाग लिया। पैसापालों खेलों के राज्य उपाध्यक्ष व प्रधान ग्राम पंचायत सूरजपुर ओम प्रकाश शर्मा ने सभी खिलाडियों के साथ कोच हुतासन शर्मा को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होने कहा सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर प्रदेश,ज़िला व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।