ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी और 74वां गणतंत्र दिवस प्रधानाचार्य भीमा वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरूआत की शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा और किरण शर्मा ने प्रधानाचार्य का सहयोग किया।
इसके बाद एनसीसी और एनएसएस ईकाई ने मार्च पास कर झंडे को सलामी दी। प्रधानाचार्य ने मार्च पास की सलामी ली। जिसकी अध्यक्षता एनसीसी प्रभारी श्री हरेंद्र वर्मा ने की। एनसीसी प्रभारी हरेंद्र वर्मा ने इस दिवस के महत्व को बताया और बच्चों को देश के प्रति कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह दिवस भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। इसके बाद स्कूल के सभी बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक किरण शर्मा, हेमलता, जया,उमा,शाक्षी, सत्या, वंदना,प्रोमिला,सुनीता,नंदिता,पूनम,हितेश्वरी,अर्चना ,लीला और नीरू शामिल रहे। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। अंत में स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य बीआर वर्मा ने पूरे स्कूल परिवार को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित होने से बच्चों में देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और आत्मसमर्पण की भावना उत्पन्न होती है।