ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर अर्की उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा डुमैहर पंचायत के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त हवलदार भीष्म सिंह पाल ने की तथा सेवानिवृत्त कैप्टन अमर लाल पाल ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया।
विद्यालय में प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि
सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना करके वसंत पंचमी पर्व का शुभ स्वागत किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वजारोहण तथा दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यार्थियों ने सुंदर रंगोली बना कर ऋतुराज बसंत तथा पूर्व सैनिकों का स्वागत किया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा वंदे मातरम तथा एक फौजी का जीवन विषय पर प्रस्तुत लघु नाटिका ने उपस्थित अभिभावकों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को भाव विभोर कर दिया। युवा शहीद सैनिक की मां तथा बहन के किरदार में सातवीं कक्षा की छात्राओं किरण तथा खुशबू के मार्मिक रूदन ने उपस्थित पूर्व सैनिकों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों की आंखों को नम कर दिया।
विद्यालय की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी, हरियाणवी गिद्दा तथा देश भक्ति गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। प्राथमिक पाठशाला डूमेहर के विद्यार्थियों ने पहाड़ी गीत तथा लोक नृत्य द्वारा खूब समां बांधा। विद्यालय प्रधानाचार्य लालचंद पाल ने बताया कि कार्यक्रम में 36 सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। विद्यालय स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज ने उपस्थित पूर्व सैनिकों तथा गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।