ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल एकेडमिक स्कूल, बाहवाँ में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल के प्रांगण को तिरंगे के रंगों में सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यापक दुष्यन्त शर्मा ने बताया कि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त बाबू अंगिरास ने ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर नर्सरी से 10 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
स्कूल के चैयरमैन रूप राम शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा की भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना हम सब का कर्तव्य है। मुख्यातिथि बाबू आंगिरस ने गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई दी एवं सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष प्रोमिला ठाकुर भी उपस्थित रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल प्रबन्धन समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इस आयोजन के लिए समस्त स्टाफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल संगीता शर्मा ,बच्चों के अभिभावक व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।