ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल की ग्राम पंचायत बलेरा के गांव करोली में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अंतर्गत चीड़ पत्ती हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हुआ ! कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड कुनिहार से सीआरपी नीमा ने किया ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य गांव की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके ।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षक को 7500 तथा शिक्षक को 3000₹ प्रतिमाह दिया जायगा । क्योंकि हस्तशिल्प से बनी चीजें विलुप्त होती जा रही है इसी लिए इन सब को सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि गांव के बेरोजगार महिला पुरुष इस योजना का लाभ उठा सके और आत्मनिर्भर बने । उन्होंने बताया कि करोली के अतिरिक्त ग्राम साई व मटेरनी में भी यह कार्यक्रम आरम्भ किये गए हैं । इस अवसर पर बलेरा पंचायत के पंचायत प्रधान आशीष कौशल,मटेरनी की प्रधान गीता ,प्रशिक्षक रीता,रक्षा, सुनीता व अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।