ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग को लोग सबसे भ्रष्ट विभाग की संज्ञा देते है, लेकिन अब वह इसकी दशा सुधारने पर काम करेंगे। लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तमाम लंबित प्रोजेक्ट के बारे में 23 जनवरी को उन्होंने एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश भर के अधिकारियों को बुलाया गया है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की बात रखेंगे। इसके बाद विभाग को गति देने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग का संबंध ग्रामीण इलाकों तक है, लेकिन यहां काम करने के लिए बजट की जरूरत है। राजस्व की पूर्ति कहां से की जा सकती है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में विधायकों को शिकायत का अवसर नहीं दिया जाएगा। विधायक प्राथमिकता में जो कार्य उनके पास आएंगे, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में कार्य विधायकों की सहमति से ही पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के सचिव को आदेश दे दिए हैं कि वह बजट के लिए इंतजाम करें।
हिमाचल में लोक निर्माण विभाग के कार्य अब केंद्र के बजट से चलेंगे। विभाग का जिम्मा संभालते ही मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तेवर साफ कर दिए हैं। विक्रमादित्य सिंह हिमाचल में लोक निर्माण विभाग के कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने वाले हैं। प्रदेश में नाबार्ड, सीआरएफ और पीएमजीएसवाई का बजट केंद्र से आता है और इसी बजट से अब आगामी दिनों में विक्रमादित्य सिंह प्रदेश में सडक़ निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने वाले हैं।(साभार: सूत्र)