ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- जिला सोलन बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक वरिष्ठ सदस्य वासुदेव की अध्यक्षता में कुनिहार में संपन्न हुई । बैठक में जिला की कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से जयदेव शर्मा को जिला सोलन का अध्यक्ष चुना गया तथा विमला पाल और विजय चौहान को उपाध्यक्ष , पुलकित को सचिव, लता ठाकुर को सह सचिव, मनीष शर्मा को कोषाध्यक्ष, नीरज गुप्ता को प्रेससचिव तथा सुरेंद्र शर्मा मुख्य सलाहकार चुना गया।
इस दौरान बैठक में कार्यकारिणी ने अपनी मांगों के बारे में विचार किया और सरकार से आग्रह किया गया कि वर्तमान में प्रदेश भर में कला अध्यापकों के रिक्त चल रहे3500 पदों को शीघ्र भरा जाए ।
उन्होंने मिडल स्कूलों में भी कला अध्यापकों के पद भरने के लिए 100 छात्रों की शर्त हटाने की मांग की । वर्तमान में लिए गए कमीशन और बैच वाइज की भर्ती को जल्द ज्वाइनिंग देने की भी संघ द्वारा मांग की गई । संघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सोलन जिला से विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य वासुदेव, दयाराम, शिवानी ठाकुर, ललिता, कमला ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे ।