ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
हिमाचल सरकार द्वारा परंपरागत कला के उत्थान के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना का शुभारंभ रौड़ी पंचायत प्रधान रीना शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रौड़ी के खाता गांव में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।रौड़ी पंचायत के उपप्रधान जीतराम बिट्टू ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रदीप कुमार चित्रकारी,मॉडर्न आर्ट में गांव के बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।प्रशिक्षु छात्रों में मोनिका ठाकुर,उषा ठाकुर,कोमल वर्मा,चांदनी,साधना ठाकुर इत्यादि शामिल हुए।