दैनिक हिमाचल न्यूज़,अर्की:-
विकास खण्ड कुनिहार के बलेरा वार्ड से पंचायत समिति सदस्य शशिकांत को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन का सचिव बनाया गया है । यह नियुक्ति राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश के संयोजक दीपक राठौर ने की है ।
शशिकांत ने इस नियुक्ति के लिए दीपक राठौर का धन्यावद व्यक्त करते हुए कहा कि वह राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा दी गई इस जिम्मेवारी का कार्यनिष्ठा से पालन करते हुए संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे । बता दे कि शशिकांत एक युवा बीडीसी सदस्य है और अपनी पंचायत बलेरा व बड़ोग की विभिन्न समस्याओं को समय समय पर विभाग के आला अधिकारियों के समक्ष रखते हुए उन्हें करवाने का प्रयास करते है। इसके साथ ही उन्होने करोना काल में जरूरतमंद लोगों को मास्क व राशन वितरित कर एक समाजसेवक की भूमिका निभाई थी ।