ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
रावमापा घड़याच का आज पँचायत उप प्रधान कुहंर विनोद ठाकुर की अगुवाई में स्थानीय वार्ड सदस्य ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने पाया कि स्कूल भवन की हालत खस्ता है,गलियों से पानी अंदर कमरों में घुस रहा है।इसके साथ ही स्कूल के मैदान का कुछ हिस्सा गिर गया है वहीं मैदान के आसपास काफी झाड़ियां उग आई है।उप प्रधान विनोद ठाकुर ने कहा कि स्कूल प्रधानाचार्य व स्कुल प्रबंधन समिति का कार्य संतोषजनक नहीं है।उन्होंने कहा कि स्कूल को अपग्रेड किए हुए करीब 4 वर्ष हो गए है लेकिन अभी तक स्कूल के विकासात्मक कार्यों पर कोई भी पैसा खर्च नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि जल्द ही स्कूल प्रबंधन समिति की आम बैठक बुलाई जाएं ताकि सभी अभिभावकों से भविष्य को लेकर स्कूल के विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा कर उन्हें करवाया जाएगा।इस मौके पर वार्ड सदस्य मेहर चन्द शर्मा,जुगल किशोर,भुवनेश्वर ठाकुर,मेहर चन्द शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
