नई दिल्ली// सूत्र:- चीन में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ.7 ने तबाही मचा दी है। भारत सहित कई देशों में इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। सभी देश चाहते हैं कि वे उस स्थिति से न गुजरें, जैसे कि पहले गुजर चुके हैं। ऐसे में सभी देशों ने एहतियातन कोरोना पर सख्त बंदिशों का ऐलान कर दिया है।
इसी के साथ भारत भी कोविड पर फिर से अलर्ट मोड में आ गया है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अधिकारियों की एमर्जेंसी मीटिंग बुला ली है। हालांकि भारत में अभी तक कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रधानमंत्री ऐसे किसी भी जोखिम से बचना चाहते हैं, जो देश को फिर से पुरानी पॉजिशन में पहुंचा दे।
यही वजह है कि श्री मोदी ने आपात बैठक बुलाई है। बात अगर गुरुवार की करें, तो देश में 185 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 3,402 हो गई है। चीन में कोरोना वायरस के जिस वैरिएंट ने तबाही मचाई है, उस वैरिएंट के पांच मामले भारत में भी आ चुके हैं। ये केस गुजरात और ओडिशा में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संबंधित हालातों का जायजा लेने के लिए आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
यह हैं लक्षण
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट पहली बार अक्तूबर में सामने आया था। दावा किया जा रहा है कि बीएफ.7 वैरिएंट की ट्रांसमिशन कैपेसिटी सबसे ज्यादा है। यह कोरोना के अन्य वैरिएंट्स की तुलना में बेहद आसानी से फैलता है। रिपोर्ट के अनुसार बीएफ.7 से संक्रमित एक व्यक्ति 10 से 18 लोगों को चपेट में ले सकता है। नाक बहना, मध्यम से तेज बुखार, गले में गंभीर संक्रमण बीएफ.7 के लक्षण हैं। :- साभार :- सूत्र