ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने प्रदेश सरकार द्वारा जयनगर में लोक निर्माण विभाग के उपमंडल को डी नोटिफाई करने की अधिसूचना जारी करने पर अपने अधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जिसमें उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जयनगर में लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन कार्यालय को बंद करने की अधिसूचना जारी करना न्याय संगत नहीं है । उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। जिसके लिए सड़को पर भी उतरा जाएगा और क्षेत्र के हक के लिए भविष्य में कोर्ट में भी लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व में जयराम सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग का ध्यान रखा। ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए विभिन्न योजनाएँ चलायी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से काम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा अगर किसी भी कार्यालय को बंद करती है तो भाजपा इसका विरोध करेगी और जनता के हितों को ध्यान में रखते हुऐ क्षेत्र के विकास के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी।