भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ ज़िला सोलन की कार्यकारिणी की बैठक 29दिसंवर को नालागढ़ मे एसडीएम कार्यालय के नजदीक गुरु रविदास गुरुद्वारा परिसर मे 11बजे जिलाध्यक्ष बाबु राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

जानकारी देते हुए महासचिव धनीराम ने कहा कि बैठक में प्रदेश सचिवालय से सेवानिवृत्त उप सचिव मुंशीराम ठाकुर मुख्यतिथि व महा मन्त्री इन्दर पाल शर्मा तथा संघ के सहयोगी संगठन सेवा निवृत पथ परिवहन कल्याण मन्च के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर विशेष अतिथि होगे।
जानकारी देते हुये महा सचिव धनी राम ने बताया की इस बैठक में ज़िला के प्रदेश कार्यकारिणी सद्स्य ज़िला के सभी अन्य पदाधिकारी,व सद्स्य अर्की ,रामशहर ,इकाई के पदाधिकारी सहयोगी संगठन पथ परिवहन कल्याण मंच के ज़िला व अन्य पदाधिकारी बैठक मे भाग लेगें। बैठक मे पैन्शनरो की प्रमुख लम्बित मांगों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।
जिसमे पथ परिवहन निगम के सेवा निवृत मंच की मांगो पर पुर्व सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना का लागू न किये जाने, 5,10,15,प्रतिशत भते को मुल पैन्शन मे जोड़े जाने,वेतनमान की बकाया किस्तें,जनवरी,व जुलाई की 3व 4प्रतिशत महगाई राहत को दिये जाने,वर्ष 2016के बाद सेवा निवृति कर्मियो के नये वेतनमान निर्धारण करने व उनकी देय राशि को तुरत दिये जाने के प्रमुख मुद्दे होगे। सभी से इस् बैठक मे भाग लेने की अपील की गई है ।


