विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत इन गांवो में 17 दिसम्बर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:– विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंर्तगत नवगांव अनुभाग के गांव नवगांव,गोदन,चांबा,गजरेड़ी,असलू,तुन,बडयार,सुहनी,चाखड़,बुघार,चमरोल,फलोदन,पारनू,ठेरा,घाट पारनू,नेहर,पवाब व अनुभाग भराड़ीघाट के गांव चमाकडी,डुगनु,डुगनयार,घ्याना,दसेरन जेरी,दसेरन वाला,छेता,कनदरायली,बुरजणी,आली,भराडीघाट,नलाग,कुन्द,खडोन,बाइमू,क्यारड व आसपास के गांव में 17 दिसंबर 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई.सचिन आर्य ने बताया कि बिजली के आवश्यक रखरखाव हेतु प्रात 10:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश मौसम खराब रहता है तो अगली सूचना के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page