ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू में प्रातः कालीन सत्र में प्रधानाचार्य विजय गुप्ता की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा के तहत शपथ ली गई। सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के द्वारा सड़क के नियमों की पालना करने का प्रण लिया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक देश राज गिल द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा क्लब के महत्व की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सभी छात्र इस के सदस्य बन कर ना केवल अपने आप को जागरूक बना सकते हैं बल्कि समाज में भी जागरूकता ला सकते हैं जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ विद्यालय परिवार के उमा महेश्वर, निरुपमा, योगिता, ज्योतिका हेमराज शर्मा, दिनेश भार्गव, नवनीत महाजन, हेमंत पाठक, कपिल शास्त्री सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।





