ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट की श्रुति शर्मा का “दरवाजा खोल दिल का” पहाड़ी गीत रिलीज हो गया।इस पहाड़ी गीत को श्रुति शर्मा के ऑफिसियल यू ट्यूब पर देख सकते है।बता दे कि इससे पहले भी दाड़लाघाट की श्रुति शर्मा के कई पहाड़ी गीत व अन्य वीडियो गाने आ चुके हैं,जिन्हें लोगों द्वारा खूब पंसद व देखा जा रहा है।”दरवाजा खोल दिल का” इस पहाड़ी गीत को श्रुति शर्मा ने अपनी आवाज के जादू से निखारा है।जबकि राजेश गंधर्व और नवीन नेगी ने संगीत के मधुर स्वरों में पिरोया है।गीत का फिल्मांकन मिंक मीडिया क्रिएशन,डोप आकाश सूद व सुशील ने किया है।गीत के निर्माता हंस राज शर्मा और सुनीता शर्मा है।गीत में कोरियोग्राफर चेतन राघव व विशेष सहयोग स्मृति का रहा है।
गीत के निर्देशक मिंक चंदला व प्रस्तुति लकी चंदला के द्वारा की है।संगीत की दुनिया मे मधुर आवाज से पहचान बनाने वाली श्रुति शर्मा का कहना है कि इससे पहले भी उनके कई पहाड़ी गीत व वीडियो में लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा,उसी तरह विश्वास है कि इस पहाड़ी गीत “दरवाजा खोल दिल का” में भी लोग अपने भरपूर सहयोग करेंगे।
श्रुति शर्मा ने कहा है की आने वाले समय में ओर भी पहाड़ी गीत व वीडियो गीत बाजार में लेकर आने की योजना है।श्रुति शर्मा का इस गीत को लेकर कहना है कि यह उनका तीसरा पहाड़ी गीत है और इस गीत को लेकर उनके मन में बहुत उत्सुकता है कि लोग इस गीत को सुनकर उन्हें पहले से बढ़कर प्यार तथा आशीर्वाद देंगे।श्रुति शर्मा संगीत की दुनिया में इस कामयाबी हेतु अपने गुरुओं व माता सुनीता शर्मा व पिता हंसराज शर्मा व अपनी बड़ी बहन स्मृति शर्मा को पूर्ण श्रेय देती है।





