मांजू के बाल मेले में करवाई गई मास्टर ध्यान सिंह मेमोरियल दौड़ प्रतियोगिता,दर्जनों धावकों ने लिया भाग

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमण्डल अर्की के ग्राम पंचायत पलोग के गांव मांजू में आयोजित बाल मेले में मास्टर ध्यान सिंह मेमोरियल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कई धावकों ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मानन के वेद प्रथम,बनिया देवी के संजू शर्मा द्वितीय,पलोग के हितेंद्र तृतीय व काटल के अमन चतुर्थ स्थान पर रहे । इसी प्रतियोगिता के अंडर-14 में रौड़ी के सार्थक ने पहला,मांजू के विजेंद्र ने दूसरा,हटनाली के हरप्रीत ने तीसरा व मांजू के करण ने चौथा स्थान हासिल किया ।

वहीं लड़कियों की अंडर-14 दौड़ प्रतियोगिता में मानवी जीपीएस कुन्नी स्कूल ने प्रथम स्थान, मीनाक्षी शर्मा द्वितीय स्थान, कल्पना शर्मा तृतीय स्थान व अनामिका ने चतुर्थ स्थान हासिल किया वहीं कंसोलेशन प्राइज के रूप में दीक्षांत ने पांचवा स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित की गया ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page