ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सहायक निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग संजीव शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमलकांत शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन हुआ सरस्वती पूजन से किया गया। इसके बाद एसएमसी के प्रधान मदन शर्मा ने स्वागत भाषण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और विद्यालय की आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला।

बच्चों ने इस कार्यक्रम में विविध रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान जेनरेशन गैप पर छात्रों द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई इस नाटिका ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा शैक्षणिक व क्रीड़ा आदि गतिविधियों के पुरस्कार छात्रों को प्रदान किये गए।

उन्होंने अपने संबोधन में बथालंग विद्यालय में अपने प्रधानाचार्य कार्यकाल को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस विद्यालय के छात्र खेलकूद प्रतियोगिताओं में राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब बथालंग विद्यालय प्रदेश भर में आदर्श विद्यालय के तौर पर जाना जाएगा। उन्होंने सभी पुरस्कार प्राप्त छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य देवीचंद ने सभी का आभार प्रकट किया।

