ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- ग्राम पंचायत पलोग के गांव मांजू में आयोजित दो दिवसीय बाल दिवस मेला आज शुरू हुआ । यह मेला पिछले 52 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते यह मेला पिछले दो वर्षों से आयोजित नहीं किया जा सका था। मेले में पहले दिन विकास खण्ड कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कौंडल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । मेला कमेटी द्वारा मुख्यातिथि को शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221113-WA0068-1024x460.jpg)
इस दौरान स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है । ऐसे आयोजनों से हमारा आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा हम सभी को मेले व त्यौहारों के संरक्षण के आगे आना चाहिए व अपनी युवा पीढ़ी को इसके बारे में अवगत करवाना चाहिए ।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221113-WA0066-1024x460.jpg)
सोमा कौंडल ने मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिये मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रुपये देने की घोषणा की। मेला कमेटी के प्रधान शेरसिंह चौहान ने मेला कमेटी की तरफ से उनका आभार व धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर पलोग पंचायत प्रधान नरेन्द्र कुमार, बीडीसी सदस्या सुनीता रघुवंशी,पूर्व प्रधान योगेश चौहान, देवेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश चौहान, लक्ष्मीचन्द चौहान, शमशेर सिंह चौहान, भूपाल सिंह छेत्री,रमेश भार्गव,प्रेमचन्द चौहान,बाबूराम शर्मा, श्यामसिंह चौहान ,गोपाल स्वरूप पाठक,वीरेंद्र पाठक,उदय सिंह, लोकेंद्र सिंह,प्रेमचंद चौहान सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/image_750x_6363f499ee46e-626x1024.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot_2021_1018_005109-1.jpg)
![LIC](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220127_210155-2.jpg)