ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के आवासीय शिविर का वीरवार को छठा दिन रहा।कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल व क्षमा भारद्वाज की देखरेख में आयोजित इस शिविर में 60 स्वयंसेवी छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं।शिविर में विषयविद के रूप में स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए पूर्व स्टेशन फायर अधिकारी हेम राज गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 दिसंबर,1969 को हुई थी।प्रारंभ में इसे विश्वविद्यालयों में शुरु किया गया था लेकिन बाद में यह एक अखिल भारतीय कार्यक्रम बन गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना है।उन्होंने कहा कि एनएसएस के अंतर्गत आने वाले शैक्षणिक संस्थानों की संख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है।वर्तमान में 36,695 एनएसएस इकाईयों में 36 लाख से अधिक स्वयं सेवक हैं जो देश के विश्वविद्यालयों,कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में फैले हुए हैं।हेम राज गौतम ने कहा कि बच्चे हमारे कर्णधार हैं और हमारे देश का भविष्य भी।स्कूली बच्चों के लिए आयोजित इस प्रकार के शिविरों से उनमें देशभक्ति,आपसी सदभाव,अनुशासन तथा समाज सेवा की भावना को बल मिलता है।उन्होंने स्वयं सेवकों को आग बुझाने तथा आपदा प्रबंधन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।आग बुझाने के तरीकों पर बताते हुए उन्होंने कहा कि आग लगने के समय उसे छोटी आग के समय ही बुझाने के प्रयत्न करने चाहिएं ताकि उसे और अधिक फैलने और उसका व्यापक रूप लेने से पहले ही रोका जा सके।उन्होंने कहा कि आपदाएं दो प्रकार की होती हैं जिनमें एक प्राकृतिक जबकि दूसरी मानवीय आपदा।उन्होंने दोनों ही आपदाओं के दौरान तथा उसके बाद की परिस्थितियों में बचाव के तरीकों के बारे में भी अवगत करवाया और सम्पूर्ण जानकारी दी।उन्होंने अग्नि शामक यंत्रों द्वारा आग बुझाने का प्रदर्शन भी दिखाया।कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल व क्षमा भारद्वाज ने बताया कि शिविर का समापन कल यानी शुक्रवार को होगा।इस मौके पर स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य हंस राज शर्मा,एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रवक्ता विजय चंदेल,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी क्षमा भारद्वाज भी उपस्थित रही।