अखिल भारतीय सीमेंट मजदूर महासंघ की मंथन व चिंतन बैठक दाड़लाघाट में आयोजित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अखिल भारतीय सीमेंट मज़दूर महासंघ की तीन दिवसीय मंथन चिंतन बैठक दाड़लाघाट के नजदीक अप्सरा होटल छामला में हुई।बैठक में भारत के भिन्न भिन्न स्थानों से भारतीय मज़दूर संघ के 42 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में सीमेंट उद्योग में कार्य कर रहे श्रमिकों की समस्याओं का मंथन चिंतन किया और भविष्य में श्रमिकों को किस प्रकार से शोषण पर प्रतिबंध लगाया जाए उस बारे चर्च हुई।बैठक में चर्च करते हुए सभी ने कहा कि आज देश भर में सीमेंट उद्योग भरपूर मुनाफा कमा रहे हैं लेकिन श्रमिकों की अनदेखी हो रही है।इससे सम्पूर्ण भारत के सीमेंट उद्योग मे कार्य कर रहे श्रमिकों में अत्यंत रोष है,इस रोष को दूर करने के लिए प्रत्येक 6 माह में एक मंथन चिंतन बैठक का आयोजन किया जाएगा।

सीमेंट उद्योगों में श्रमिकों के साथ अन्याय और श्रम कानूनों की अवहेलना को लेकर सम्पूर्ण भारतवर्ष में केंद्रीय उप श्रमायुक्त को एक ज्ञापन दिया जाएगा।भारत के जिस भी राज्य में सीमेंट उद्योग है और यह कार्य पूरे भारतवर्ष में एक ही दिन होगा समय और दिनांक की घोषणा इसी वर्ष सुनिश्चित होगी,भारत को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके लेकिन सीमेंट उद्योग में मालिक और कुछ तथाकथित प्रबंधक वर्ग मिलीभगत से ऐशो आराम का जीवन मज़दूरों के कन्धों पर कर रहे हैं जो अब असहनीय है।मंथन चिंतन बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए औऱ शीघ्र इस पर महासंघ कठोर निर्णय लेकर ज़मीनी स्तर पर कार्य होगा।

मंथन चिंतन बैठक में जिला संघ चालक धनी राम का बौद्धिक रहा।अपने वक्तव्य में कहा कि हमें सत्य के मार्ग पर चलना है शुद्ध विचार को लेकर आगे बढ़ना है।सीमेंट प्रभारी अखिल भारतीय लोकेश ने श्रम कानून की जानकारी देते हुए कहा कि समान काम के लिए समान वेतन को सभी अपने उद्योगों में लागू करना है,इसके लिए स्थानीय यूनियन पत्र व्यवहार करें क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है।अखिल भारतीय सीमेंट मज़दूर के राष्ट्रीय महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि श्रम कानून की अवहेलना औऱ सुप्रीम कोर्ट का आदेश समान काम के लिए समान वेतन को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नही होगा,इसके लिए श्रम जागरण अभियान पूरे भारतवर्ष में होगा औऱ यह अधिकार लेना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है यदि इस पर उद्योगपति,प्रबंधक औऱ सरकार ने मज़दूरों के मन की बात नही सुनी तो सम्पूर्ण भारत के सीमेंट उद्योगों में बहुत बड़ा आंदोलन होगा।महामंत्री नरेश कुमार,मानव,संसाधन विभाग महाप्रबंधक दिग्विजय शर्मा ने कहा की मिलकर काम करेंगे और उद्योग को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ की पूरी टीम ने कार्यक्रम में सहयोग किया।इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग से पदमनाभ शर्मा,पंकज गांधी,गुजरात से अखिल भारतीय सीमेंट मज़दूर महासंघ के अध्यक्ष सुरेश,गुजरात प्रदेश के सीमेंट महासंघ के महामंत्री दीपक परमार,राजस्थान प्रदेश सीमेंट महासंघ के महामंत्री गोपाल सिंह ओड़िसा,पंजाब से रेशमी रंजन,विजय पाल सिंह,बिहार से रिंकू सिंह,मध्यप्रदेश से संजय,मोनिक नायक,अध्यक्ष सुरेश ठाकुर,महामंत्री नरेश कुमार,कोषाध्यक्ष रुवेश कुमार,लाभचंद,सचिव राकेश कुमार,कमल भट्टी,उपाध्यक्ष मदन लाल शर्मा,टेकचंद,बलदेवराज सहित अन्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page