ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दाड़लाघाट अंबुजा चौक में एक लोड ट्रक में तकनीकी खराबी के चलते चालक की सूझबूझ से बचाव हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब दाड़लाघाट अंबुजा चोक के समीप अंबुजा से लोड भरकर आ रहे एक ट्रक में अंबुजा चौक के समीप तकनीकी खराबी आ आई।ट्रक के चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को बाएं ओर एक पिलर की ओर बचाव कर दिया।वही,जिस स्थान में ट्रक में तकनीकी खराबी आई उस समय उस स्थान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था जिस वजह से कोई भी जानमाल का हादसा पेश नही आया।


