युवक मंडल डमलाणा द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर करवाई गई मटकी फोड़ प्रतियोगिता ।

दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।

दाड़लाघाट:-उपमण्डल अर्की के युवक मंडल डमलाणा द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आज मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । युवक मंडल के प्रधान सतीश गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमे लक्ष्य गौतम की टीम ने मटकी फोड़ी ।

इसके साथ ही आयोजित कार्यक्रम में भजन संगीत व वाद्य कलाकार राकेश वशिष्ठ ने अपने कृष्ण भजनों से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया । सतीश गौतम ने कहा कि युवक मंडल डमलाणा समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है । उन्होंने कहा कि मंडल ने जो मटकी फोड़ प्रतियोगिता शुरू की है उसे वह भविष्य में भी इसी तरह जारी रखेंगे । वहीं बीडीसी उपाध्यक्ष मनोहर लाल ने कहा कि इसी तरह के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि आपसी भाईचारा व अपनी संस्कृति को बढ़ावा मिलता रहे। कार्यक्रम के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया था ।

इस मौके पर पंचायत के उप प्रधान कर्मचंद, पूर्व उप प्रधान अशोक कुमार,योगेश शर्मा,अनिल गौतम,उमेश गर्ग,कमलेश,लक्की,प्रदीप,मस्तराम,अजित,धर्मपाल,प्रदीप सहित अन्य मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page