ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में एनएसएस इकाई ने आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने बताया कि भारत बहु आपदा प्रवण देश है जहां दुनिया के मुकाबले अधिक भूकंप,भूस्खलन,सूखा,बाढ़ और चक्रवात इत्यादि आपदाएं घटती है।जलवायु परिवर्तन की वजह से आपदाओं की तीव्रता एवं आवृत्ति अधिक है अपने इलाके के सबसे अधिक खतरा भूकंप के बारे में बताया और स्वयं सेवियों ने झुको,ढको और पकड़ो आदि स्वयं करके भूकंप के बचाव के बारे में बताया।भूकंप होते ही खुले स्थान पर आना चाहिए।अगर नही आ सके तो झुको,ढको और पकड़ो वाली विधि को अपनाया जाए।कार्यक्रम अधिकारी जेपी मिश्रा ने बताया कि स्वयं सेवियों ने निबंध गतिविधि में भाग लिया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बताया कि आपदा के समय हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए बल्कि सूझबूझ से कार्य करना चाहिए।




