ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंर्तगत शमेली,डवारु,कोटला पुजारिया,जाट कॉलोनी,कंसवाला,कनोह व जाबलु गांव में 14 अक्टूबर 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई.सचिन आर्य ने बताया कि बिजली के आवश्यक रखरखाव हेतु प्रात 10:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश मौसम खराब रहता है तो अगली सूचना के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।



