ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन में चल रहे सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन हो गया।समापन समारोह में डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा मुख्यातिथि रहे।जबकि अधीक्षक शिक्षा निदेशालय शिमला वीरेंद्र ठाकुर ने विशेष अतिथि के तौर में शिरकत की।समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की।इस मौके पर स्वयंसेवियों की टुकड़ी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को सलामी दी।मंच संचालक संतोष बट्टू ने बताया कि सातवें दिवस के बौद्धिक सत्र के वक्ता के रूप में पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा का उद्बोधन नशाबंदी, सड़क सुरक्षा नियम व साइबर क्राइम विषय पर रहा।स्वयंसेवियो द्वारा एनएसएस सामूहिक गान प्रस्तुत किया गया।स्वयंसेवी ईशा ने गुजराती गिद्दा व स्वयंसेवी काव्य व उनके सहयोगियों ने पहाड़ी नाटी तथा ईशा व सहेलियों ने पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत कर रंगारंग कार्यक्रम दिए।स्वयंसेवी निधि ने सात दिवसीय शिविर के अनुभव को साझा किया।ग्राम पंचायत धुन्दन की प्रधान शकुंतला ने भी अपना विषय सड़क सुरक्षा नियम और नशे पर ही रखा।कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने सात दिवसीय विशेष रिपोर्ट का विवरण सबके सामने रखा।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने स्वयंसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।मुख्य अतिथि ने सात दिवसीय विशेष शिविर के ध्वज को उतार कर विधिवत तरीके से शिविर के समापन की घोषणा की।दान कर्ता स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान नीम चंद,ग्राम पंचायत के प्रधान शकुंतला,वार्ड सदस्य कौशल्या,प्रवक्ता महेंद्र,मैडम नीलम व अनीता का विद्यालय परिवार ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।
