ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) केंद्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराते हुए ऑल राउंड बेस्ट का खिताब अपने नाम किया।कंडाघाट में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में दाड़ला जोन के खिलाड़ियों ने एकल गान,समूह गान,लोक नृत्य,200 मी.दौड़ में प्रथम, और खंड स्तर पर ऑल द बेस्ट का खिताब जीतकर ट्राफी अपने नाम की।सीएचटी कुलदीप चौहान ने बताया कि इससे पूर्व धुंदन खंड स्तर पर इस विद्यालय के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में प्रथम,एकल गान,समूह गान,लोक नृत्य,मार्च पास्ट वाॅली-बाल में प्रथम स्थान हासिल किया था।जिला स्तर पर भी अपना परचम लहराने के बाद जब खिलाड़ी विद्यालय प्रांगण में पहुंचे तो एसएमसी कार्यकारिणी तथा अध्यापकों ने उनका भव्य स्वागत किया और इस खुशी में एक विजय रैली भी निकाली।सीएचटी कुलदीप चौहान व एसएमसी प्रधान चंद लाल ने इस यादगार विजय को प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।
