सेवड़ा चंडी में आज़ादी का अमृत महोत्सव आयोजित,संजय अवस्थी रहे मुख्यातिथि।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पंचायत सेवड़ा चंडी में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विधायक अर्की संजय अवस्थी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।इस मोके पर मातृ शक्ति,पूर्व सैनिकों,महिला मंडल,युवक मंडल को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया,जबकि समारोह में कई लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।उपप्रधान सेवड़ा चंडी तुलसी शर्मा ने कहा कि देश प्रेम से ओतप्रेत पंचायत द्वारा 75 वां महोत्सव मनाया गया।उन्होंने कहा कि हम उन विभूतियों को याद भी करना चाहिए,जिन्होंने क्षेत्र के लिए बहुत प्रयत्न करने के बाद यहां सड़क सुविधा व कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करवाई।उन्होंने बताया कि सड़के व स्कूल ग्राउंड के लिए पीडब्ल्यूडी के पास पैसा पहुंच चुका है,जिसके लिए वर्तमान विधायक का आभार जताया।उन्होंने विधायक अर्की के समक्ष मंदिर के लिए भी कुछ धनराशि व पानी की स्कीम के लिए भी मांग रखी।सेवानिवृत्त अध्यापक कान्ह चंद ने चंडी में आईटीआई खोलने की मांग को विधायक के समक्ष रखा।प्रदेश सेवादल कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर ने कहा कि देश सभी से बनता है व जनता सरकारों द्वारा देश के विकास में अपना सहयोग दिया गया है,हमे पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर कार्य करने चाहिए,उन्होंने सत्तापक्ष पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही है,वहीं आज खाने पर भी टेक्स के रूप में जनता को देना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि आज हर वस्तु पर टैक्स देना आम आदमी की मजबूरी बन गयी है।उन्होंने कहा कि विधायक संजय अवस्थी के रहते क्षेत्र में बहुत से कार्य हो रहे है।उन्होंने कहा कि अम्बुजा लगने के वक्त से जो फ़ाइल दबी पड़ी थी,वो विधायक द्वारा निकलने से अर्की क्षेत्र के लोगो को करोड़ो रुपयों का फायदा हुआ है।कार्यक्रम में विधायक संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे स्वंतत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालो को हमे प्रणाम करना चाहिये।उन्होंने कहा कि सभी समाज के वर्गों का देश बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है,हमे आजादी की सार्थकता तभी होगी अगर हम समाज की कुरीतियों से ओर युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे व सभी अनैतिक कार्यो से निजात मिल जाये तो वही आजादी होगी।उन्होंने कहा कि लोगो की मांगों पर मंदिर के जिर्णोदार के लिए जो भी एस्टीमेट बनेगा उसे पूरी होगी,रुडाल से हरसंग तक  सड़क को प्राथमिकता के आधार पर कार्य होगा।उन्होंने कहा कि यहां आईटीआई के लिए अंबुजा प्रबधन से बात कर व सरकार से भी इस मांग को प्राथमिकता से उठाऊंगा।उन्होंने युवा नशे से दूर रहे इसके लिए हर पंचायत मे एक मैदान हो ताकी युवा वर्ग नशे से दूर रहे।वहीं उन्होंने हर महिला मंडल व युवक मंडल को ग्यारह ग्यारह हजार देने की घोषणा की।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप,हिमाचल सेवादल के उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर,एसी-एसटी सेल अध्यक्ष सीडी बंसल,महासचिव ओम भाटिया,महिला कांग्रेस अर्की की अध्यक्षा विमला ठाकुर,जिला सोलन के पूर्व सेवादल के अध्यक्ष संजय ठाकुर,युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा,पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,पूर्व उपप्रधान दाड़ला राजेश गुप्ता,मेहर चंद वर्मा,रोशन वर्मा,बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद पंवर,ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के उपप्रधान तुलसी शर्मा,जय चंद,रोशन ठाकुर,नेहरू,गोपाल ठाकुर,विनोद,ताराचंद,जीतराम,बसंतलाल,जगदीश,हुक्कम ठाकुर,जयराम,जीवन सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page