ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- शिमला जिला के गिल्लड़ नाला नेरवा देईया रोड़ नामक स्थान पर दो वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सुचना प्राप्त हुई है। इनमें पहला वाहन HP 08 A 27 17 और दुसरा वाहन U A 07 25 67 है। पहले वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के करीब 10 मिनट पश्चात ही दुसरा वाहन उसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।जिनमें की कुल 3 लोग सवार थे । दुर्घटना की सुचना मिलते ही थाना नेरवा पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा दोनों वाहनों मे सवार लोगों का रेस्क्यू स्थानीय लोगों की मदद से किया और घायलों को नेरुवा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर मेडिकल आफिसर ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया ।

जिनमें दो व्यक्ति विक्रम स्पुत्र श्री राम लाल गांव ढाढू ( नेरवा ) तथा दुसरा व्यक्ति मनोज जिंटा स्पुत्र केवलराम गांव ढाढू (नेरवा ) तथा घायल व्यक्ति विनोद जिंटा स्पुत्र काना सिंह गांव ढाढू ( नेरवा )की मौत हुई है घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है।
