ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट पुलिस थाना में शराब के नशे में हूड़दंग मचाने का मामला दर्ज हुआ है।जानकारी के अनुसार जगदीश शर्मा पुत्र मनसा राम गांव रौड़ी ने अपनी शिकायत में कहा कि अमित का लैंटर पड़ रहा था लैंटर डालने के बाद ठेकेदार शत्रुधन जो विहार का रहने वाला है और उसके लगभग 20 लेबर वाले इसके घर के आगे शराब के नशे में हूड़दंग मचाने लगे।जब यह लोग नहीं माने तो इसने अपने घर के आगे सड़क में जाकर ठेकेदार को समझाया कि यहां इसकी फैमिली रहती है शोर शराबा न करो।जब यह उन्हें समझा कर अपने घर को वापिस आने लगा तो ठेकेदार और उसके साथ लगभग 4 लेबर वालों ने इसके साथ गाली गलोच शुरू करके इसका रास्ता रोक कर जान से मारने की धमकियां लेने लगे और साथ में डन्डे,हाथ मुक्कों से मार पीट की जिससे इसके पांव में चोट आई है।परिवार वालो ने बीच मे आ कर मुझे बचाया।अब इन लोगों से परिवार को इन लोगो से जान का खतरा है। जिस पर मामला दर्ज किया गया है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।